Punchh Bus Accident : नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

Punchh Bus Accident : जम्मू-कश्मीर में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाइवे पर कालीधार मंदिर के पास यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई।
Punchh Bus Accident : पुंछ : जम्मू-पुंछ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में एक यात्री बस कई सौ फुट खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि अब तक हादसे में 16 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बाकी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में करीब 60 लोग सवार थे, जो जम्मू शहर से शिव खोरी मंदिर जा रहे थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफेर किया जा रहा है।
जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही थी बस
उत्तरप्रदेश नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही थी। इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में कई सैकड़ों फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे। मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद मोके पर बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं।