Wed. Jul 2nd, 2025

Pulwama Encounter : पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांड रियाज़ को घेरा

Pulwama Encounter

Pulwama Encounter : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांड रियाज़ को घेर लिया है।

Pulwama Encounter : पुलवामा : जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्में के लिए स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। खबर है कि प्रदेश के पुलवामा से जहां एक बार फिर से एनकाउंटर शुरू हो गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर के बताया है कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन कर रहे हैं। आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी। बता दें कि दक्षिण कश्मीर के काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया।

इसी दौरान जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह छिपे हुए आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन संभाल ली है और सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं, आतंकी जिस घर में छिपे हुए थे उस घर में आग लग गई।

लश्कर कमांड रियाज़ को घेरा
पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का कमांडर रियाज अहमद घिर गया है। वह लश्कर का एक सबसे पुराना आतंकवादी है। वह करीब आठ साल से घाटी में सक्रिय है।

आतंकवादियों ने पुलिस पर की फायरिंग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी और फिर दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया है कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

About The Author