Sat. Sep 13th, 2025

CG ELECTION 2023: बीजेपी में टिकट को लेकर विरोध जारी, भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ किया प्रदर्शन

CG ELECTION 2023:

CG ELECTION 2023:

CG ELECTION 2023: छत्तीसगढ़ । प्रदेश में चुनाव की लहर के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बगावत की शोर उठने लगी है।

भाजपा पार्टी में दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी में लगातार विरोध हो रहा है। कई इलाकों में तो अब खुलकर भाजपा नेता और समर्थक सामने आ गए हैं। ऐसा ही एक मामला डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आया है। दरअसल, डोंगरगढ़ में प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा के खिलाफ बगावत शुरू हो गया है।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के समर्थन में आज सैकड़ों कार्यकर्ता खुलकर सामने आए। इस दौरान राजेश श्यामकर अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल कर नामांकन फार्म लेने कलेक्ट्रेट कार्यालय भी पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

 

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए यहां से पूर्व विधायक विनोद खांडेकर को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा से ही टिकट की दावेदारी में शामिल रहे राजेश श्यामकर को पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया। अब इसके बाद यहां बगावत के साथ विरोध भी शुरू हो गया है पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली और नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया शुरू होते ही कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम उठाने के लिए उन्हें भाजपा नेताओं ने मजबूर किया है। राजेश श्यामकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि डोंगरगढ़ में टिकट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं से राय शुमारी नहीं की और अपने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप आज नाम निर्देशन नामांकन पत्र दाखिल कर डोंगरगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

About The Author