Sat. Jul 5th, 2025

Maharshtra News : शरद पवार के पोते रोहित के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, जप्त की गई 50 करोड़ की संपत्ति।

Maharshtra News :

Maharshtra News : शरद पवार के पोते रोहित पवार पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने रोहित की 50 करोड़ की संपत्ति जप्त की है।

Maharshtra News : मुंबई : ED ने महाराष्ट्र में NCP के संस्थापक शरद पवार के पोते रोहित पवार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने ये कार्रवाई रोहित के स्वामित्व वाली चीनी मिल 50 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति जब्त कर ली है। केंद्रीय एजेंसी ने ये कार्रवाई कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। ईडी ने जिस चीनी मिल की संपत्ति जब्त की है वो औरंगाबाद जिले के कन्नड़ गांव में स्थित कन्नड़ सहकारी सखार कारखाना लिमिटेड की है। इस एक्शन के तहत कुल 161.30 एकड़ भूमि, संयंत्र, मशीनरी और भवन को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अस्थायी रूप से अटैच की गई है।

ED ने अपने अधिकार का उल्लंघन किया है
वहीं रोहित पवार का कहना है कि ED ने अपने अधिकार का उल्लंघन किया है। वो ईडी से अनुरोध करते हैं कि प्रतिष्ठित एजेंसी आर्थिक अपराध शाखा, मुंबई के निष्कर्षों का संदर्भ लें। जिनकी एफआईआर पर ईडी भरोसा करती है। रोहित ने कहा कि वो न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

ED की कार्रवाई पर सुप्रिया सूले भी भड़की
वहीं सुप्रिया सूले ने भी ED की कार्रवाई को ‘सत्ता का दुरूपयोग’ बताया है। ‘‘राज्य के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज की गई मूल प्राथमिकी में रोहित पवार का नाम नहीं था। ईओडब्ल्यू ने उस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, लेकिन ईडी ने रिपोर्ट का विरोध किया। सुले ने दावा किया कि EOW द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में कुछ ऐसे लोगों के नाम थे, जो भाजपा या उसके सहयोगियों के साथ जुड़े थे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह कैसा न्याय है? अगर किसी ने गलती की है, तो आप कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन सिर्फ इसलिए कि वह सच के लिए लड़ रहे हैं और सच बोल रहे हैं। क्या यह कार्रवाई उनके साथ अन्याय नहीं होगी?’’

बता दें कि कन्नड़ SSK का स्वामित्व बारामती एग्रो लिमिटेड के पास है। बारामती एग्रो लिमिटेड शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार की कंपनी है।

 

About The Author