Chhattisgarh Assembly Election 2023 : कल 15 नवंबर की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार प्रसार थम जाएगा, फिर प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क।

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : जुलुस, सभा, रैली, ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंध रहेगा।
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : रायपुर रायपुर प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17नवंबर शुक्रवार को मतदान होना है। Chhattisgarh Assembly Election 2023 जहां कल 15 नवंबर की शाम चुनाव-प्रचार थम जाएगा।
निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुटा हुआ है। अधिक से अधिक मतदान हो इसलिए विभिन्न तरीकों से मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली गई। 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 70 विधानसभा सीटों पर होगा। इस हेतु टीमों की रवानगी 15-16 नवंबर से शुरू हो जाएगी। कोशिशें है कि निर्वाचन टीमें 16 नवंबर को पूर्वान्ह दोपहर तक मतदाता केंद्र तक पहुंच जाए। जिससे उन्हें आवश्यक तैयारी हेतु पर्याप्त समय मिल सके।
आयोग के प्रावधाननुसार 15 नवंबर बुधवार शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार-प्रसार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ घर घर जाकर वोटर से मिल सकेंगे। किसी भी तरह की रैली, सभा, जुलूस, लाउड स्पीकर, डीजे आदि प्रतिबंधित होगे। यानी शोरगुल भी प्रतिबंधित रहेगा। अन्यथा की स्थिति में आयोग तुरंत कड़ी कार्रवाई कर सकता है।
उपरोक्त वजह से प्रत्याशी आज व कल जितना हो सके प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि प्रत्येक मतदाता के पास जाकर मिले।कल 15 नवंबर की शाम बाद प्रचार- प्रसार थम जाने के बाद, मतदाता पर्ची बांटने के बहाने प्रत्याशी समर्थक, कार्यकर्ता अंतिम बार मतदाता से समर्थन हेतु आग्रह-अपील करेंगे।
(लेखक डॉ. विजय)