Thu. Jul 3rd, 2025

Priyanka Gandhi Vadra Dhar Visit: प्रियंका वाड्रा चुनावी सभा में बोलीं-युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार

priyanka gandhi

Priyanka Gandhi Vadra Dhar Visit: प्रियंका गांधी वाड्रा की आम सभा कुक्षी विधानसभा में डही के पुलिस ग्राउंड में आयोजित की गई है।

Priyanka Gandhi Vadra Dhar Visit:धार, डही। कुक्षी विधानसभा के डही में अभा कांग्रेस कमेटी की महामंत्री प्रियंका गांधी वाड्रा आज आम सभा को संबोधित करने पहुंची हैं। आम सभा पुलिस ग्राउंड पर आयोजित की गई है। हेलीपेड डही-अराडा मार्ग के डूब घाटा में बनाया गया है। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ उपस्थित हैं। इसके पहले प्रियंका वाड्रा धार जिले के राजगढ़ में भी एक सभा को संबोधित कर चुकी है। आदिवासी वोट को साधने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता चुनावी सभा कर रहे हैं।

दो घंटे पहले से ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल ने बताया कि सभा स्थल पर कार्यक्रम के 2 घंटे पूर्व देवासनाका तरफ से शहर में आने वाले भारी वाहन, ट्राले प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं पीपल्याहाना चौराहे से देवास नाका की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। पीपल्याहाना चौराहे से ट्रैफि क बायपास होकर स्टोर चौराहे से शहर में प्रवेश करेगा। कार्यक्रम समाप्त होने तक डायवर्सन जारी रहेगा। पुलिस 2 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट करेगी।

 

About The Author