Sun. Sep 14th, 2025

Priyanka Gandhi Jhunjhunu Visit: प्रियंका गांधी गृहणियों के लिए करेंगी बड़ी घोषणा, CM गहलोत ने दी जानकारी

priyanka

Priyanka Gandhi Jhunjhunu Visit: राजस्थान में विधानसभा के तारीखों के घोषणा के बाद सभी पार्टियां प्रचार में लग गई हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी झुंझनूं का दौरा करेंगी, जिसमें कयास लगाया जा रहा है कि वह महिलाओं को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकती हैं।

Priyanka Gandhi Jhunjhunu Visit: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को झुंझुनूं जिले के अरड़ावता गांव आएंगी।  प्रियंका यहां गृहणियों के लिए बड़ी घोषणा करेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि बुधवार को प्रियंका गांधी झुंझुनूं में दोपहर में राजस्थान की गृहणियों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगी। साथ ही प्रियंका की सभा को फेसबुक पेज पर लाइव देखने की अपील भी की है। गहलोत के इस ट्वीट के साथ ही घोषणा को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। गांरटी कार्ड वाले दांव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

ग्रेस की पहली गारंटी:
प्रत्येक ग्रहणी को मिलेंगे सालाना 10 हजार रुपये
कांग्रेस सरकार बनने के पहले साल से ही प्रत्येक गृहणी को मिलेगी यह राशि
बच्चों को संभालना और घर का रखरखाव बहुत ही सम्माननीय काम
इन गारंटियों से नए वोट बैंक को साधेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कांग्रेस की दूसरी गारंटी:
एक करोड़ से ज़्यादा परिवारों को मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर
गांव में रहने वाले लगभग हर परिवार को मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर
कांग्रेस सरकार तीन महीने से दे रही 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर
प्रियंका गांधी लांच कर रही हैं कांग्रेस की दोनों गारंटियां

About The Author