Mon. Oct 20th, 2025

Priyanka Gandhi Visit Kanker: रायपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, कांकेर के इस कार्यक्रम में होंगी शामिल

priyanka gandhi in cg

Priyanka Gandhi Visit Kanker: एक बार फिर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्‍तीसगढ़ प्रवास के तहत रायपुर पहुंचीं। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्‍वागत किया। प्रियंका शुक्रवार को कांकेर दौरे पर रहेंगी।

Priyanka Gandhi Visit Kanker: छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब बस आज कल में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की धड़कने तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री लगातार प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्‍तीसगढ़ प्रवास के तहत रायपुर पहुंचीं। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्‍वागत किया। प्रियंका का शुक्रवार को कांकेर दौरा है। यहां वे नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगी।

About The Author