Priyanka Gandhi In Kanker : गर्ल्स हॉस्टल पहुंची प्रियंका गांधी, छात्रों के साथ खिंचाई सेल्फी
Priyanka Gandhi In Kanker : कांकेर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर जिला पहुंच चुके है। (cg election 2023) यहां भानुप्रताप देव कॉलेज मैदान, गोविंदपुर स्थित हेलीपैड पहुंचे है।
Priyanka Gandhi In Kanker : हेलीपैड में विधायक शिशुपाल सोरी, सावित्री मंडावी, अनूप नाग सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। (cg congress) जिसके बाद प्रियंका गांधी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं से मिली। (congress party) इस अवसर पर गांधी ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर बातें की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचाई।