Sun. Sep 14th, 2025

Priyanka Gandhi Dausa Visit : प्रियंका गांधी जमकर साधा निशाना, कहा – केंद्र सरकार ने जनता की उम्मीदें तोड़ी

priyanka gandhi

Priyanka Gandhi Dausa Visit : AICC महासचिव प्रियंका गांधी ने दौसा के सिकराय में भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसीं। साथ ही राजस्थान की सरकार की खूब तारीफें की। सिकराय जनसभा की 15 बड़ी बातें जानें।

Priyanka Gandhi Dausa Visit : AICC महासचिव प्रियंका गांधी ने दौसा के सिकराय में कहा, जो नेता सचमुच जनता का भला चाहते हैं वो सिर्फ अपने मानसम्मान और घमंड को नहीं देखते। Priyanka Gandhi Dausa Visit 20,000 करोड़ रुपए का नया संसद बनाना, 27,000 करोड़ रुपए का कॉन्फ्रेंस हॉल बनाना, अपने लिए 16,000 करोड़ रुपए का हवाई जहाज खरीदना, भाजपा के नेता अपने अहंकार को बढ़ाने और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं। आप सोचिए देश के प्रधानमंत्री 8,000 करोड़ रुपए के विमान खरीद रहे हैं। वही प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसानों का कर्ज़ माफ करने के लिए पैसे नहीं है। वे कहते हैं कि OPS और पेंशन के पैसे नहीं है। राजस्थान में मिनिमम इनकम गारंटी कानून लागू।

दौसा के सिकराय जनसभा की 15 बड़ी बातें जानें
1- 5 लाख गिग वर्कर्स को रोजगार की गारंटी।
2- राजस्थान में 309 नए कॉलेज और 9 नई सरकारी यूनिवर्सिटी बने।
3- जब हम काम करते है तो वो भी मजबूर हो जाते है काम करने के लिए।
4- पीएम मोदी कहते हैं मेरे नाम पर वोट डालें
5- तो पीएम पद अब यहां के सीएम बनेंगे।
6- क्या उन्हें यहां कोई चेहरा नहीं मिल रहा।
7- भाजपा की सरकार आई तो पुरानी पेंशन, गैस सिलेंडर, 25 लाख के मुफ्त इलाज का क्या होगा।
8- भाजपा पूरी तरह से बिखरी हुई है।
9- कांग्रेस एकजुट है।
10- राजस्थान का रिवाज बदल डालो इस बार कांग्रेस को लाओ।
11- एक तरफ गहलोत जी का अनुभव है, दूसरी तरफ सचिन पायलट आपके लिए मेहनत करते हैं।
12- देश की सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है। प्रदेश सरकार महंगाई राहत कैंप लगा रही है।
13- प्रधानमंत्री देव नारायण मंदिर आए थे तो उनके लिफाफे से 21 रुपए निकले।
14- ईआरसीपी पर प्रधानमंत्री की सिर्फ जुमलेबाजी होती है। यह परियोजना नहीं यहां के लिए गंगा की तरह है।15- राजस्थान में मिनिमम इनकम गारंटी कानून लागू।

About The Author