श्रद्धालुओं के जत्थे को प्राइवेट बस ने रौंदा, दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौके पर मौत

राजस्थान: जोधपुर में एक प्राइवेट स्लीपर बस ने रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को रौंद दिया। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 4 अन्य घायल भी हुए हैं। हादसा जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के खारिया-मीठापुर में हुआ हुआ।
बताया जा रहा है कि मृतक महिलाओं में दो महिलाएं बूंदी और एक महिला टोंक जिले निवासी थी। घायल लोगों का उपचार बिलाड़ा ट्रोमा सेंटर में चल रहा है। घायलों की सुध लेने उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार अस्पताल पहुंचे। उप पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत ने घटना का जायजा लिया।
बता दे कि रामदेवरा में भाद्रपद का मेला भर रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु पैदल ही निशान लेकर रामदेवरा पहुंच रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 4.35 बजे जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर बिलाड़ा के समीप पद यात्रियों और जातरुओं के जत्थे को बस ने कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। अन्य वाहन चालकों और आसपास के लोगों ने घायलों को बिलाड़ा अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को भी सूचना दी।