Mon. Jul 21st, 2025

Mp news: जमानत अर्जी से पहले हुई कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

prisoner death anuppur

Death Of Prisoner:मध्यप्रदेश। अनुपपुर जिला जेल में हत्या के आरोपी कैदी का अचानक तबीयत खराब हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ कैदी की मौत हो गयी है। इस घटना के तुरंत बाद ही मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामले की गंभीरता को लेते हुए काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात गया है।

Death Of Prisoner:परिजन इस बात पर अड़े थे कि बीते दो माह पहले जब मारपीट की घटना थाने में पहुंची थी तो पुलिस के द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई थी। इस पर कैदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उसके सर में चोट आई थी लेकिन उसका इलाज नहीं कराया गया था।

कैदी की जमानत की लगाई जानी थी अर्जी

पुलिस के द्वारा धारा 307, 294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था फिलहाल घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है और पुलिस के द्वारा परिजनों को समझाइश दी जा रही है। उक्त घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। घटना स्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि आज कोर्ट में कैदी की जमानत की अर्जी लगाई जानी थी उसके पहले ही उसकी मौत हो जाती है इससे कहीं ना कहीं जेल प्रशासन पर भी सवाल या निशान जरूर खड़े होते हैं।

Death Of Prisoner: परिजन जिला जेल की सीसीटीवी फुटेज की भी मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस मामले की मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच करने की बात कह रही है। वहीं परिजनों का पक्ष रखा गया है फिलहाल घटनास्थल पर काफी पुलिस बल तैनात रखी गई है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

About The Author