Tue. Jul 22nd, 2025

Jagdalpur News: अस्पताल से रातों-रात भागा कैदी, दूसरे दिन खुद पंहुचा जेल

Jagdalpur News

Jagdalpur News

Jagdalpur News: जगदलपुर केंद्रीय जेल में बंद हत्या मामले का कैदी कैंसर से पीड़ित है। जिसे इलाज हेतु जेल की पुलिस लेकर रायपुर स्थित सरकारी अस्पताल अंबेडकर चिकित्सालय पहुंची थी।

Jagdalpur News रायपुर।  ऐसा बेहद कम होता है जब कोई कैदी पुलिस को चकमा दे भाग जाए। पर बाद में दूसरे ही दिन फिर जेल पहुंच आत्म समर्पण कर दे।

जगदलपुर केंद्रीय जेल में बंद हत्या मामले का कैदी कैंसर से पीड़ित है। जिसे इलाज हेतु जेल की पुलिस लेकर रायपुर स्थित सरकारी अस्पताल अंबेडकर चिकित्सालय पहुंची थी। मरीज कैदी संजय सिंह पिता नंदसिंह राजपूत नारायणपुर निवासी को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया था उसका ऑपरेशन भी हुआ था। 5 अप्रैल को उसे भर्ती कराया गया था।

उसी रात उसने सुरक्षा में लगे पहरी प्रिंस सोनी को प्रसाधन कक्ष जाने के बात कही, तब पहरी उसे लेकर गया। परंतु इस बीच कैदी हथकड़ी समेत भाग निकला। थोड़ी देर बाद पहरी को शक हुआ, तो उसने प्रसाधन कक्ष छान मारा। नही मिलने पर कैदी के भाग जाने की शिकायत मौदहापारा थाने में की। उधर फरार होने के बाद कैदी संजय बस में बैठकर रातों रात जगदलपुर पहुंच गया। जहां केंद्रीय जेल पहुंचकर आत्म समर्पण करते हुए कहा कि वह अस्पताल में रहना नही चाहता। जिस पर उसे पुनः जेल दाखिल किया गया।

बहरहाल, जगदलपुर पुलिस ने यह नही बताया कि रायपुर से जगदलपुर बस यात्रा में कैदी के पास टिकट के लिए पैसा कहां से आया। क्या वह बस में यात्रा के दौरान हथकड़ी पहने हुए सफर करता रहा। क्या समर्पण के वक्त हथकड़ी उसे लगी हुई थी। फरारी का मामला उस पर चलेगा कि नही। पहरी पर क्या कार्रवाई हुई।

(लेखक डा. विजय )

About The Author