Wed. Jul 2nd, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज मध्य प्रदेश दौरा, प्रदेश को करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की सौगात

PM Modi MP Visit: मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश का दौरे पर हैं। मोदी ने मध्य प्रदेश के बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी और बीजेपी की बुदेलखंड के 1.1 करोड़ दलित वोटरों और 35 रिजर्व सीटों पर नजर होगी।

MP Election 2023: पीएम नरेन्द्र मोदी राज्य के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। इस अत्याधुनिक रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस रिफाइनरी में प्रतिवर्ष लगभग 1200 किलो टन एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा। जोकि कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नर्मदापुरम जिले में विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र में दस परियोजनाओं की आधार शिला रखा।

सनातन धर्म’ को मिटाना चाहता है विपक्ष

पीएम मोदी ने बीना में जनसभा को संबोधित करते हुए।.N.D.I.A. गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर घमंडिया गठबंधन हमला कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा, “इस I.N.D.I.A. गठबंधन के लोग उस ‘सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानंद और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी। यह गठबंधन ‘सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है। आज वे खुलेआम सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल को ये हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा।

About The Author