PM Modi World Cup Final 2023 : पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम पहुंच भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया, प्रत्येक खिलाड़ी को गले लगाया

PM Modi World Cup Final 2023 :
PM Modi World Cup Final 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे।
PM Modi World Cup Final 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दरमियान पूरे टूर्नामेंट में चैंपियंस PM Modi World Cup Final 2023 की तरह खेलने वाली भारतीय टीम फाइनल में मिली हार से बेहद दुखी एवं मायूस हो गई। तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम पहुंच गए।
प्रधानमंत्री ने स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम पहुंच एक-एक कर सभी भारतीय खिलाड़ियों को गले लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया। पूरा देश उनके साथ है और आगे भी साथ खड़ा रहेगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को गले लगाकर सांत्वना देकर हौसला रखने प्रेरित किया।रविंद्र जडेजा का हाथ थामकर साथ खड़े होने का संदेश दिया। शामी व जडेजा ने इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
शामी ने आगे लिखा है कि दुर्भाग्य से हमारा दिन नहीं था। समर्थन के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद। पीएम मोदी का आभारी हूं जिन्होंने ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाया। यकीनन हम वापसी करेंगे।
जडेजा ने भी तस्वीर शेयर करके लिखा है कि हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था। लेकिन फाइनल में हार से सभी दुखी हैं। पीएम मोदी का ड्रेसिंग रूम में आना खास और प्रेरणादायक पल था।
गौरतलब हो कि कुछ ऐसा ही दृश्य तब उभर आया था। जब भारतीय अंतरिक्ष संस्थान इसरो द्वारा भेजा गया चंद्रयान-2 मिशन कामयाब नहीं हो पाया था। तब वहां पर संस्थान अध्यक्ष के. सिवान को पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका हौसला उत्साह बढ़ाते हुए कहा था। देश अपने सम्मानीय वैज्ञनिकों के साथ खड़ा है। बाद में इसी वर्ष इसरो द्वारा चंद्रयान-3 भेजा गया जो पूर्ण रूप से सफल रहा। तब भी पीएम जर्मनी से लौटकर सीधे दिल्ली जाने के बजाय इसरो पहुंच गए थे बधाई देने। जिससे वहां के समस्त वैज्ञानिक कर्मी, अधिकारी प्रफुल्लित हो उठे थे।
(लेखक डॉ. विजय )