Tue. Jul 22nd, 2025

Sela Tunnel Inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया सेला टनल का उद्घाटन, जानिए इस टनल में क्या है खास

Sela Tunnel Inauguration:

Sela Tunnel Inauguration: PM मोदी ने आज शनिवार को अरुणाचल के ईटानगर में सेला टनल का उद्घाटन किया। ये टनल भारत के लिए सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताई गई है।

Sela Tunnel Inauguration: ईटानगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। ईटानगर में अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पीएम मोदी को उपहार देकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां सेला टनल का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने पूर्वोत्तर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

ये है खास
बता दें कि सेला टनल दुनिया के सबसे ऊंचाई (13000 फीट) पर बनी सबसे लंबी सुरंग है। यह डबल लेन वाली यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा। LAC तक पहुंचने वाली यह एक मात्र रास्ता है। सेला सुरंग चीन बॉर्डर के बहुत नजदीक है और भारत के लिए सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। ये सुरंग चीन की सीमा से लगे तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी देगी। ये इतनी ऊंचाई पर बनाई गई दुनिया की सबसे लंबी दो लेन की सुरंग है।

PM मोदी ने पश्चिम कामेंग जिले के एक कार्यक्रम में सेला सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया। ये सुरंग भारतीय सेना के लिए एक मजबूत लाइफ लाइन से कम नहीं होने वाली हैं। दो सुरंगों में से, पहली 980 मीटर लंबी सिंगल-ट्यूब सुरंग है और दूसरी 1.5 किलोमीटर लंबी है, जिसमें इमरजेंसी मौके के लिए एक एस्केप ट्यूब है। इस टनल को बनाने में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

अरुणाचल CM ने जताया आभार
अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, अरुणाचल की जनता की तरफ से ईटानगर आने के लिए और यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं।

About The Author