Sun. Apr 20th, 2025

PM Surya Ghar Yojana : सोलर सिस्टम लगवाने लोग दिखा रहे रुचि

PM Surya Ghar Yojana :

PM Surya Ghar Yojana :

PM Surya Ghar Yojana : प्रदेश में इन दिनों केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की ओर लोगों की रुचि बढ़ने लगी है। घर पर उक्त सिस्टम लगाने अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने आवेदन दे दिया है।

PM Surya Ghar Yojana : प्रदेश में इन दिनों केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की ओर लोगों की रुचि बढ़ने लगी है। घर पर उक्त सिस्टम लगाने अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने आवेदन दे दिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व की तुलना में अब लगने वाले दस्तावेजों में कमी किए जाने के बाद आवेदकों की संख्या बढ़ रही है।

गौरतलब हो कि केंद्र की सरकार ने 15 फरवरी 24 से घरों में मुफ्त बिजली योजना शुरू की थी। योजनांतर्गत इच्छुक परिवारों को अपनी छतों पर सौर पैनल स्थापित करने के लिए, बाकायदा सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी। सब्सिडी और पैनलों की लागत का 40 प्रतिशत तक हिस्सा सरकार देगी।

बताया जा रहा है कि योजनांतर्गत केंद्र सरकार ने देशभर में 1 करोड़ लोगों के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे उनके बिजली के बिलों में कमी आएगी या बिलकुल जीरो हो जाएगी यह योजना विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के परिवारों के लिए है, जिनकी वार्षिक आय 2लाख है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

योजनांतर्गत घर मलिक को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना है इस दौरान घर की छत की फोटो के साथ घर का बिजली बिल जमा करना है। योजनांतर्गत सब्सिडी निर्धारित की गई है।1 किलो वॉट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार रुपए 2 किलो वॉट पर 60 हजार और 3 किलोवॉट तक सोलर सिस्टम लगाने पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। 3 किलो वॉट से अधिक का सिस्टम लगाने पर अतिरिक्त किलो वॉट के पैनल सिस्टम का भुगतान घर मलिक को करना पड़ेगा। ( जैसे 3 वॉट से ऊपर मान लो 5 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाया तो अतिरिक्त 2 किलोवाट का भुगतान मालिक खुद करेगा। पर शुरू के 3 किलो वॉट तक उसे सब्सिडी मिलेगी) बहरहाल सोलर सिस्टम लगाने के लिए बिजली विभाग से घर की बिजली खपत के अनुसार ही सोलर पैनल लगाने की अनुमति दी जाएगी। अतिरिक्त कि नही योजना को शुरू हुए अभी महज 35 दिन हुए है। इस बीच आचार संहिता लग जाने की वजह से केंद्र और विद्युत विभाग योजना का प्रचार-प्रसार नही कर पा रहा है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author