Arhar Dal Price: खादय सामग्री में महंगाई की मार, अरहर दाल 200 रुपए प्रति किलो पार

Arhar Dal Price:

Arhar Dal Price: महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है, अब अरहर दाल के रेट में 20-25 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी होने से यह 200 रुपये प्रति किलो के रेट पर पहुंच गई है।

Arhar Dal Price रायपुर। महंगाई थमने का नाम नही ले रही है, अब अरहर दाल में 20-25 रुपए किलो दर पर उछाल आने से यह 200 रुपए किलो दर पर पहुंच गई है। यह तब है, जबकि महज 4 माह पूर्व दिसंबर 23 में दाल की नई आवक हुई थी। तब मामूली राहत मिली थी। अब भाव फिर बढ़ने से गरीब एवं आमजन की थाली का स्वाद बिगड़ रहा है।

दालों के मूल्यों में वृध्दि हुई है

राजधानी समेत प्रदेश भर में के अंदर अरहर के दाल की दर में माह भर के अंदर 20-25 रुपए प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि इस बार फसल कमजोर होने से आवक कम है। यानी मांग ज्यादा सप्लाई कम। राजधानी के खुदरा (चिल्हर) बाजार में अरहर दाल 160 से 200 रुपए किलो, मूंग दाल छिलका 105 से 125 रुपए, मूंग दाल धुली 115 से 130 रुपए किलो दर चल रहा है।चना दाल 80 से 90 रुपए किलो, उड़द दाल छिलका 100 से 130 रुपए किलो, मसूर दाल 80 से 90 रुपए किलो पहुंच गई है। इस बढ़ोत्तरी के चलते गरीब आमजन मसूर व चना दाल खाने को मजबूर है।

4 से 5 रुपए महंगा हुआ चावल, खाद्य तेलों में राहत

उधर चावल की दर में 5 से 10 रुपए बढ़ोत्तरी हुई है। समर्थन मूल्य बढ़ने से चावल महंगा हुआ है। खुदरा बाजार में एचएमटी चावल में 28 से 60 रुपए किलो, काली मूंछ 55 से 65 रुपए किलो, श्री राम 60 से 70 रुपए किलो, जंवाफूल 70 से 90 रुपए किलो, सरना 30 से 35 रुपए रुपए किलो पर बना हुआ है। हालांकि खाद्य तेलों में मामूली राहत मिली है। खुदरा बाजार में इस वक्त राइसबान 90 से 100 रुपए किलो, सोयाबीन 110 से 115 रुपए किलो, सनफ्लावर 110से 115 रुपए किलो,सरसों 115 से 135 रुपए, रिफाइन 93 से 95 फल्ली तेल 170 से 190, वनस्पति 98 से 105 रुपए किलो दर पर चल रहा है।

सब्जियों के दाम भी बढ़े

गरीबों -आमजनों की थाली से ज्यादातर दाल (अरहर दाल) गायब हैं। चना 62 से 70 रुपए किलो पर बिक रहा है। आलू -प्याज पहले से रुला रहें हैं। खुदरा या चिल्हर में आलू 35 से 40 रुपए किलो, प्याज 30 से 35 रुपए किलो बिक रही है। टमाटर 35 से 40 रुपए किलो, हरी मिर्च 75 से 80 रुपए किलो, बरबटी 35 से 40 रुपए किलो, करेला 55 से 60 रुपए किलो, फूलगोभी 45 से 50 रुपए किलो, कुंदरू 40 से 50 रुपए किलो, शिमला मिर्च 40 से 50 रुपए किलो दर है। इसके पीछे गर्मियों में छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा सब्जी की पैदावार नही लेने या कम खेती होने की वजह से कुछ सब्जियां दूसरे राज्य से मंगाई जा रही है। खैर, जो हो साल भर अरहर दाल और अन्य दाल महंगी रहती है। इसी तरह सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews