Wed. Jul 2nd, 2025

PM Modi In Moscow: गले मिलकर किया स्वागत, राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को अपनी इलेक्ट्रिक कार में कराई सैर

PM Modi In Moscow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर सोमवार को रूस रवाना हुए थे।

मॉस्को (PM Modi Russia Visit)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। पुतिन ने अपने सरकारी आवास ‘नोवो-ओगरियोवो’ पर एक निजी मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया। साथ ही, पुतिन ने पीएम मोदी को अपनी इलेक्ट्रिक कार में राष्ट्रपति भवन की सैर कराई।नीचे देखिए फोटो और वीडियो।

पुतिन ने लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को बधाई दी। साथ ही कहा कि आपने पूरा जीवन देशवासियों के लिए समर्पित कर दिया। साथ ही भारत के विकास के लिए किए गए मोदी के कार्यों की भी तारीफ की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने चहलकदमी भी की।

आज भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी

दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे।
इस मुलाकात को लेकर भारतीय समुदाय के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है।
इस दौरान कुछ लोग अपनी खास मांगें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखेंगे।
रूस में हिंदू मंदिर और भारतीय स्कूल की नई इमारत की मांग रखी जाएगी।
रूस-भारत के बीच सीधी उड़ानें बढ़ाने का अनुरोध भी पीएम से किया जाएगा।

About The Author