Thu. Nov 13th, 2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकॉप्टर का पहिया लैंड होते ही हेलीपैड में धंसा

Women Reservation Bill becomes law

केरल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर जमीन पर रुका दिखाई दे रहा था। इन तस्वीरों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इस पर भारतीय वायुसेना ने स्पष्टीकरण दिया है।

 

पथनमथिट्टा (केरल): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सबरीमला ले जा रहे हेलीकॉप्टर के पहिये बुधवार सुबह यहां प्रमदम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में उतरते समय कंक्रीट के नवनिर्मित हेलीपैड पर गड्ढे में फंस गए। राष्ट्रपति के सड़क मार्ग से पंबा के लिए रवाना होने के बाद टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों में कई पुलिसकर्मी और अग्निशमन बल के जवान हेलीकॉप्टर के पहियों को छोटे-छोटे गड्ढों से धक्के देकर बाहर निकालते हुए दिखाई दिए। हेलीकॉप्टर के हेलीपैड पर उतरने के बाद ये गड्ढे बन गए।

हैलीपैड पर पूरी तरह से जम नहीं पाया था कंक्रीट

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आखिरी समय में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए स्टेडियम को चुना गया था और इसलिए मंगलवार देर रात वहां हेलीपैड बनाया गया। पहले विमान को पंबा के समीप निलक्कल में उतारने की योजना बनाई गई थी लेकिन खराब मौसम के कारण इसे प्रमदम में उतारने का फैसला किया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘कंक्रीट पूरी तरह से जम नहीं पाया था इसलिए जब हेलीकॉप्टर उतरा तो वह उसका भार नहीं संभाल सका और जहां पहिए जमीन को छू रहे थे, वहां गड्ढे बन गए।’’

हेलीकॉप्टर पूरी तरह सुरक्षित, कोई तकनीकी खराबी नहीं- वायुसेना

भारतीय वायुसेना ने स्पष्टीकरण देते हुए इंडिया टीवी को बताया है कि हेलीकॉप्टर में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी नहीं थी, बल्कि यह एक सुरक्षा-संबंधी एहतियात के चलते किया गया निर्णय था।

पहला हेलिपैड था कीचड़ भरा, इसलिए बदला गया स्थान

केरल सरकार ने शुरू में एक हेलिपैड स्थल भारतीय वायुसेना को दिखाया था। लेकिन जब वायुसेना की टीम ने उस स्थल का निरीक्षण किया, तो पाया कि वहां की ज़मीन  “काफी सलशी” थी यानी सतह पर कीचड़  भरा हुआ था। ऐसे हालात में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करना सुरक्षित नहीं माना गया, इसलिए तुरंत फैसला लेते हुए उस स्थान पर लैंडिंग रोक दी गई।

दूसरे हेलिपैड पर हुई सुरक्षित लैंडिंग

इसके बाद आसपास के क्षेत्र में एक वैकल्पिक हेलिपैड स्थल तैयार किया गया, जहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। यह हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना का Mi-17 V5 मॉडल था, जो वीवीआईपी मूवमेंट के लिए मानक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। लैंडिंग के बाद जब राष्ट्रपति मुर्मू हेलिकॉप्टर से बाहर आईं, तो स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों ने प्रोटोकॉल के तहत हेलिकॉप्टर को दूसरी ओर शिफ्ट किया, ताकि सुरक्षा घेरे में पर्याप्त जगह बनी रहे।

Mi-17 V5 – भरोसेमंद VVIP हेलीकॉप्टर

Mi-17 V5 भारतीय वायुसेना का सबसे विश्वसनीय मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर है, जिसे वीवीआईपी उड़ानों, आपदा राहत, और सामरिक ऑपरेशनों के लिए उपयोग किया जाता है। यह हेलीकॉप्टर डुअल इंजन, एडवांस नेविगेशन सिस्टम और ऑटो-पायलट क्षमताओं से लैस है। हर वीवीआईपी मूवमेंट से पहले इसकी विस्तृत जांच और तैयारी की जाती है।

केरल के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति मुर्मू केरल के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर मंगलवार शाम को तिरुवनंतपुरम पहुंचीं और आज सुबह पथनमथिट्टा जिले के लिए रवाना हुईं, जहां एक पहाड़ी पर सबरीमला मंदिर स्थित है। मुर्मू प्रमदम से सड़क मार्ग से पंबा जा रही हैं जो सबरीमला की तलहटी में स्थित है।

About The Author