Sun. Jul 6th, 2025

Chhattisgarh Politics : नवनिर्वाचित विधायकों शपथ ग्रहण समारोह की जोरों पर तैयारी, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा में पहुंचने वाले नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह 19 दिसम्बर को होगा।

Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा में पहुंचने वाले नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह 19 दिसम्बर को होगा। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम सुबह 11 बजे से शपथ दिलाने की शुरुआत करेंगे। विधायक अपनी सुविधा के अनुसार शपथ या प्रतिज्ञा ले सकते हैं। नवनिर्वाचित विधायकों को सुविधा दी गई है कि वे छत्तीसगढ़ी, संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी में भी शपथ ले सकते हैं।

विधानसभा सत्र के पहले दिन सबसे पहले सदन के नेता यानी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत शपथ लेंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसी दिन विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव भी होगा।

विपक्ष ने निभाई परंपरा, रमन का किया समर्थन
विधानसभा में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन जमा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल और धरमलाल कौशिक के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी मौजूद थे। इस दौरान विपक्ष परंपरा निभाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह का समर्थन किया। इसके बाद उनका निर्विरोध निर्वाचन होगा। इस दौरान डॉ. सिंह ने कहा, मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं। हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है।

20 को होगा राज्यपाल का अभिभाषण
विधानसभा सत्र के अगले दिन 20 दिसंबर बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस दौरान राज्यपाल सरकार की प्राथमिकता पर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। शासकीय काम किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है। संकेत मिले है कि नई सरकार 5 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट ला सकती है।

रमन ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया त्यागपत्र
विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सौंपने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे इस त्यागपत्र में लिखा है कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहा हूं, किंतु पार्टी द्वारा मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है। अतः भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से मेरा त्यागपत्र स्वीकार किया जाए।

एक-दूसरे को देख मुस्कुराए, लेकिन बात नहीं हुई
राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन व पूर्व सीएम बघेल के बैठक व्यवस्था आजू-बाजू थी, लेकिन दोनों ने कोई बात नहीं की। हालांकि दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए थे।

About The Author