CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी

CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाय चुनाव के नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके साथ ही नगपालिका निगम (संशोधन) अध्यादेश 2024 प्रकाशित किया गया है। अब पंचायत और निकाय चुनाव दोनों साथ में कराने पर सहूलियत मिलेगी। ऐसे में अब आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में दोनों चुनाव एक साथ ही होंगे।
CG Panchayat Chunav: नेता चुनने का अधिकार होगा। कांग्रेस ने हार के डर से चुनाव प्रणाली को बदला था। इधर, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हार के डर से स्थानीय निकायों के चुनाव को आगे बढ़ाना चाहती है।
नगरीय निकायों की स्थिति
निकाय – 184
नगर निगम – 14
नगर पालिका परिषद – 48
नगर पंचायत – 122
निगमायुक्त ने होम वोटिंग दल को हरी झंडी दिखाई
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत मंगलवार को होम वोटिंग पांच नवंबर से शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से होम वोटिंग के लिए मतदान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मतदान दल के सभी कर्मियों को पुष्प देकर स्वागत किया।
उप निर्वाचन के लिए चार अलग-अलग मतदान रथ विधानसभा में पहुंचकर होम वोटिंग कराएगी। मतदान रथ के माध्यम से 85 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। सभी मतदान दल को आज मतदान सामग्री का वितरण किया गया और उन्हें रवाना किया गया है। होम वोटिंग की सुविधा पांच नवंबर से सात नवंबर 2024 तक चलेगी।