Wed. Jul 2nd, 2025

मध्यप्रदेश में जोरों से चल रही विधानसभा चुनाव की तैयारी, सिंधिया ने किया दावा- ‘भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी’

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर ‘ग्वालियर चंबल संभाग’ की एक बड़ी बैठक ग्वालियर में आयोजित की गई। इस संभागीय कार्यसमिति की बैठक में चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, महाराष्ट्र सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया बैठक में मौजूद है। तो वहीं, ग्वालियर चंबल संभाग से 55 पदाधिकारियों को इस बैठक में बुलाया गया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि यह बैठक बहुत अहम है, किस तरह से ग्वालियर संभाग में पार्टी को और पार्टी के कार्यकर्ताओं को काम करना है। उस पर एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में कितनी सीटें आएंगी, ये नहीं कह सकता हूं, लेकिन यह स्पष्ट है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

वहीं, बैठक में शामिल होने पहुंचे जयभान सिंह पवैया ने कहा कि कांग्रेस मुगालते में है कि 2018 जैसी स्थिति है। लेकिन ऐसा नहीं है बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगी। वहीं, लाल सिंह आर्य का कहना है कि बीजेपी ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ मध्यप्रदेश की हर एक सीट को बहुत गंभीरता से ले रही है और हर एक सीट पर बड़ी रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी।

About The Author