अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियाँ शुरू, प्रदेश प्रभारी संजीव झा करेंगे समीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चंद महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनितिक पार्टियों का छत्तीसगढ़ में आक्रामक रुझान देखने को मिल रहा है । राष्ट्रीय राजनितिक पार्टी के हाई कमानों का दौरा कार्यक्रम लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने राजधानी रायपुर का दौरा किया है। इस दौरा में जगदलपुर में होने वाली सभा की समीक्षा करेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। रायपुर और बिलासपुर के बाद अब जगदलपुर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की बड़ी सभा होगी।
सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejariwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। रायपुर और बिलासपुर के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस बस्तर संभाग पर है। जगदलपुर (Jagdalpur) में आने वाले 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी की बड़ी जनसभा होनें वाली है।