Tue. Jul 1st, 2025

दलों के प्रत्याशियों की घोषणा शुरू होते ही हजारों-लाखों को मिलेगा काम

काम के लिए पूछ-परख शुरू

रायपुर। विधानसभा चुनाव हेतु ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। तमाम राजनैतिक दल इन दिनों जहां प्रत्याशी चयन को लेकर विचार-मंथन में जुटे हैं। तो इस बीच दर्जन पर क्षेत्रों के लोग पसंदीदा दल से काम देने मिलने (ऑर्डर) की खबर हेतु एक फोन का इंतजार कर रहें हैं।

उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही- पार्टी संबंधित वार्डों में उनके लिए कार्यालय शुरू करेगी। ऐसे में मकान मालिक, प्रॉपर्टी मलिक, दुकानदार अपने हिसाब से तय दर पर कार्यालय के लिए 2 माह हेतु किराए पर कार्यालय देंगे। दूसरी ओर एक कर्मी कार्यालय केयर टेकर के तौर पर 2 माह हेतु भर्ती करना होगा। तीसरा साफ-सफाई, पोछा, वास्ते पानी पेयजल हेतु नौकर रखना होगा। चाय-नाश्ता, पान-गुटखा, सिगरेट हेतु नजदीकी दुकानदार को काम देना होगा।

उधर फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर का काम सौंपना होगा। ऑटो-रिक्शा कार्यालयीन कार्य एवं प्रचार-प्रसार हेतु किराए पर उठाना होगा। उपरोक्त पेशे के लोग काम हेतु पसंदीदा दलों से संपर्क बनाने लगे हैं। प्रेस विज्ञप्ति देने जाने के लिए एक- दो जानकार कर्मी रखना होगा। टाइपिंग वाले से कांटेक्ट करना होगा। इसी तरह फोटो कॉपी वाले को भी काम मिलेगा। उधर प्रत्याशी को नामांकन दाखिले के वक्त वकील से सलाह मशविरा एवं घोषणा पत्र हेतु नोटरी को काम देना होगा।

अपरान्ह के भोजन हेतु किसी भोजनालय वाले से कांटेक्ट करना होगा या बनवाने की व्यवस्था। उपरोक्त तमाम क्षेत्रों में कार्य सौंपने-आदेश करना होगा।

इसी तरह दलों को प्रत्याशी के हिसाब से बिल्ला, स्टीकर, टोपी, टी शर्ट, गमछा, गुब्बारे, झंडा, चुनाव चिन्ह, स्टीकर, घोषणा पत्र के मोटे- बिंदुओं को रेखांकित करना पर्चा, पाम्पलेट छपवाना-बंटवाने की व्यवस्था, चिपकाने का ठेका देना होगा।

उपरोक्त तमाम कार्यों हेतु 2 माह का काम-धंधा या ठेका अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा। यानी आय का जरिया बस शुरू होने को है। इंतजार पार्टी प्रत्याशी घोषणा का। अनुमान लगाया जा सकता है कि मोटे तौर पर 6 से 8 दल ओर कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी होंगे। इन सबसे प्रत्येक वार्ड में दर्जनों को काम मिलेगा। शहर-कस्बों में सैकड़ो-हजारों को। राजनैतिक गतिविधियां बढ़ने वाली हैं। दूसरे दलों की गतिविधियों, अंदर की खबरों के लिए कुछ गुप्तचर,खुफिया,2 माह भी रखने होंगे। कुल जमा सैकड़ो-हजारों को रोजगार, प्रदेश में एक लाख से अधिक को कम मिलेगा।

About The Author