Wed. Sep 17th, 2025

Premanand Maharaj: AI का शिकार हुए प्रेमानंद महाराज, ठग उनकी आवाज की नकल कर बेच रहे सामान

संत प्रेमानंद महाराज की आवाज की नकल कर कुछ अराजक तत्व सोशल मीडिया पर वीडियो एडवरटाइजमेंट्स के जरिए अपने उत्पाद का प्रचार कर रहे हैं। महाराज ने भक्तों से सतर्क रहने और धोखाधड़ी से बचने का आग्रह किया है। भक्तों को सावधान रहने का संदेश दिया गया है।

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के आज लाखों की संख्या भक्त हैं। कई बड़े सेलिब्रिटी उनके यहां आकर माथा टेकते हैं। प्रेमानंद महाराज भक्तों की समस्याओं से जुड़े हर प्रश्न का जवाब देते हैं। उनसे मिलने के लिए किलोमीटर लंबी लाइन लगती है। ऐसे में कई भक्त उनको सोशल मीडिया के जरिए सुनकर मन को शांत करते हैं।

प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया से जुड़े भक्तों के लिए एक खास संदेश भिजवाया है। दरअसल, प्रेमानंद महाराज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का शिकार हो गये हैं। ऐसे में श्री हित राधा केली कुंज परिकर ने लोगों से निवेदन किया है कि वह ऐसे अराजक तत्वों से सावधान रहें।

आखिर क्या है पूरा मामला…

शनिवार की शाम को प्रेमानंद महाराज के इंस्टाग्राम आईडी भजनमार्ग ऑफिशियल से एक पोस्ट किया गया। उसमें लिखा था कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का दुपरयोग कर पूज्य महाराज जी की आवाज की नकल कर कुछ अराजक तत्व अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार वीडियो एडवरटाइजमेंट्स के जरिए कर रहे हैं, जिससे लोग भ्रमित होकर उनके सामान को खरीद रहे हैं। कृपया आप सभी सतर्क और सावधान रहें व ऐसी किसी भी प्रकार की धोखधड़ी में ना फंसे।

About The Author