Thu. Sep 18th, 2025

कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा; ‘लोन माफी’ की फेक न्यूज फैलाने पर बोलीं- ‘किसी को नहीं बख्शूंगी’

Preity Zinta: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से कांग्रेस को फटकार लगाई है। उनका आरोप है कि राजनैतिक दल उनके बारे में फेक न्यूज फैला रही है। किस बारे में है ये विवाद? जानिए।

 

Preity Zinta: बॉलीवुड अभिनत्री प्रीति जिंटा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री को लेकर किए सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उनपर दूसरा विवाद गहराया है। ये विवाद उनके 18 करोड़ रुपए के लोन माफी को फैली खबरों को लेकर है। अब प्रीति जिंटा ने उनके बारे में फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर रिप्लाय करते हुए कहा की ‘आप लोगों को फेक न्यूज फैलाने पर शर्म आनी चाहिए’।

प्रीति ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी खबर फैलाने का आरोप
एक्ट्रेस ने एक्स हैंडल पर केरल कांग्रेस के उस पोस्ट पर रिप्लाइ किया जिसमें एक खबर में दावा किया गया कि प्रीति जिंटा का 18 करोड़ की लोन माफ कर दिया गया है। कांग्रेस ने दावा किया कि प्रीति जिंटा का सोशल मीडिया केंद्र की भाजपा पार्टी मैनेज करती है। केरल कांग्रेस के इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस तिलमिला गईं और उन्होंने एक्स पर अपना गुस्सा जताया।

undefined

प्रीति जिंटा ने लिखा- “नहीं, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही ओपरेट करती हूं। फर्जी खबरों को बढ़ावा देने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए है! किसी ने भी मेरे लिए या कोई लोन माफी को लेकर नहीं किया। मैं हैरान हूं कि एक राजनीतिक दल या उनका प्रतिनिधि फर्जी खबरों को बढ़ावा दे रहे है और मेरे नाम और तस्वीर का उपयोग करके घटिया खबरें फैला रहे हैं जो क्लिक चैट में फैल रही हैं।

उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा- मेरे बारे में चारों ओर बहुत सी गलत जानकारियां फैल रही हैं, भगवान का शुक्रिया कि सोशल मीडिया पर मैं इसपर बात कर सकती हूं। मैंने अपने पूरे करियर में देखा है कि मेरे बारे में कई बार गलत खबरें फैलाईं गई लेकिन किसी ने भी क्लैरिटी मांगने या माफी मांगने की शिष्टता नहीं दिखाई। मैं कोर्ट भी गई, मुकदमे भी लड़े, काफी सारा पैसा भी खर्च किया, जो अब भी चलते ही रहते हैं। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि उनपर कार्रवाई हो।

 

उन्होंने फेक न्यूज फैलाने वालो के लिए कहा- यदि आप मेरी प्रतिष्ठा को महत्व नहीं देंगे तो, मैं भी आपकी प्रतिष्ठा को सम्मान नहीं दूंगी। मैंने कड़ी मेहनत करके अपनी इमेज बनाई है जिसमें कई साल लग गए। इसलिए अगर कोई मेरी या मेरी प्रतिष्ठा की परवाह नहीं करता तो, मुझे भी आपकी परवाह नहीं है।

About The Author