Iran: ईरान के सर्वोच्च नेता ने हनिये की ताबूत पर प्रार्थना की, तनाव घटाने राजनयिक प्रयास तेज
Iran: ईरान में हमास प्रमुख इस्माइल हनिये की मौत के बाद उसके व अंगरक्षक के तबूतों पर ईरान के सर्वोच्च नेता व फिलिस्तीन लड़ाकों के प्रतिनिधियों ने प्रार्थना की।
Iran रायपुर। ईरान में हमास प्रमुख इस्माइल हनिये की मौत के बाद उसके व अंगरक्षक के तबूतों पर ईरान के सर्वोच्च नेता व फिलिस्तीन लड़ाकों के प्रतिनिधियों ने प्रार्थना की। हनिये की हत्या के ठीक पहले हिजबुल्ला कमांडर फउद शुकर की मौत से पैदा तनाव के बीच संयुक्त सुरक्षा परिषद ने तत्काल राजनयिक प्रयासों का आग्रह किया।
सुरक्षा परिषद में क्षेत्रीय शांति के लिए बैठक बुलाई गई। यूएन की राजनीतिक और शांति निर्माण मामलों की अवर महासचिव रोजमेरी डिकार्लो ने कहा-अब तत्काल रूप से कूटनीतिक कोशिशें बढ़ानी होगी ताकि गाजा का युद्ध पूरे क्षेत्र में न भड़क जाए। उन्होंने विश्व बिरादरी से अपील की कि हमले को रोकने के लिए मिलकर काम करें।
इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा- हमास का सैन्य शाखा प्रमुख मोहम्मद दाउफ जुलाई में गाजा में हुए एक हवाई हमले में मरा जा चुका है।13 जुलाई को इजराइल ने उसे निशाना बनाते हुए गाजा के खान यूनिस शहर के बाहरी इलाकों में हमले किए थे। लेकिन तब दाउफ की मौत की तत्काल पुष्टि नही हो पाई थी। हालांकि हमले में 90 लोग मारे गए थे।
इधर भारतीय दूतावास ने बेरुत में भारतीय नागरिकों को सख्ती से लेबनान की यात्रा न करने और देश छोड़ने की एडवाइजरी जारी की है। यह सलाह इजराइल और हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मददेनजर है। दूतावास ने सोशल मीडिया पर बुधवार को एडवाइजरी जारी करते हुए ईमेल आईडी भी जारी किया है।