Prajwal Revanna Obscene Video Case : JDS से निलंबित किये गए प्रज्वल रेवन्ना, यौन उत्पीड़न मामले में पार्टी की बड़ी कार्रवाई

Prajwal Revanna Obscene Video Case : यौन उत्पीड़न मामले में प्रज्वल रेवन्ना को लेकर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व प्रधानमंत्री H D देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को JDS से निलंबित कर दिया गया है।
Prajwal Revanna Obscene Video Case : बेंगलुरु : कर्नाटक की राजनीति में हलचल मची हुई है। कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोप झेल रहे प्रज्ज्वल रेवन्ना को जेडी-एस से निलंबित कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उनके साथ जबरदस्ती करने को लेकर पार्टी ने कार्रवाई की है। एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को सस्पेंड कर नोटिस जारी किया है। पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आज मंगलवार यानि 30 अप्रैल को ही कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। इसको लेकर रेवन्ना की हम रक्षा नहीं करेंगे। ये शर्मनाक मामला है।
जद (S) कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवगौड़ा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ SIT का स्वागत करते हैं। हमने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को SIT की जांच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है। बता दें कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में रेवन्ना कर्नाटक की हासन सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं।
यह कांग्रेस के चाल है-एच डी कुमारस्वामी
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर अपने परिवार की छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह हमारे परिवार की छवि नष्ट करने के लिए कांग्रेस की एक चाल है। इसमें देवगौड़ा जी या मेरा क्या किरदार है? हम उन चीजों के लिए जिम्मेदार नहीं है। यह प्रज्ज्वल रेवन्ना का व्यक्तिगत मामला है। मैं उनके संपर्क में नहीं हूं। उन्हें कानून के सामने लाना सरकार की जिम्मेदारी है। नैतिक रूप से हमने कुछ निर्णय लेने का फैसला किया है।”