Prajwal Revanna Obscene Video Case : प्रज्ज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले में बड़ा अपडेट, कोर्ट ने ज़मानत अर्जी की खारिज

Prajwal Revanna Obscene Video Case : प्रज्ज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में बेंगलोर कोर्ट ने प्रज्वल को एक बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने उनकी ज़मानत अर्जी को ख़ारिज कर दिया है।
Prajwal Revanna Obscene Video Case : बेंगलोर : कर्नाटक में बेंगलोर की एक विशेष अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले में जनता दल सेक्युलर (जद एस) के निलंबित नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को एक बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने प्रज्ज्वल की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी। बता दें कि रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ने रेवन्ना के वकील अरूण द्वारा दायर जमानत आवेदन को बुधवार को खारिज कर दिया। इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि जेडी(एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।
दायर की थी जमानत याचिका
प्रज्वल रेवन्ना ने कथित अश्लील वीडियो मामले में बुधवार को अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। ये जमानत याचिका बेंगलुरु सत्र अदालत में दायर की गई थी। इससे पहले प्रज्ज्वल रेवन्ना ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा कि वह पूछताछ के लिए 31 मई को विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश होंगे। जिसके बाद प्रज्वल रेवन्ना को हवाई अड्डे पर पहुंचते ही तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यौन उत्पीड़न का है आरोप
जद (एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल पर 47 साल की एक महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप है। वह हासन लोकसभा सीट पर मतदान होने के एक एक बाद 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे और अब तक फरार हैं।
मां ने की थी याचिका दायर
प्रज्वल की याचिका उनकी मां ने कोर्ट में दाखिल की और प्रज्वल जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। उन्हें 31 मई को SIT के समक्ष पेश होना ही पड़ेगा। प्रज्वल सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की पहले फेज की वोटिंग के बाद ही जर्मनी चले गए थे।