Prachi Nigam : प्राची निगम को लेकर दिया ऐसा विज्ञापन, बॉम्बे शेविंग कंपनी पर एक्शन की मांग

Prachi Nigam : UP बोर्ड की टॉपर प्राची निगम के समर्थन में दिया गया विज्ञापन शेविंग कंपनी को भारी पड़ गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अब इस पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।
Prachi Nigam : लखनऊ : यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर प्राची निगम के समर्थन में जारी एक विज्ञापन बॉम्बे शेविंग कंपनी को भारी पड़ता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस विज्ञापन को प्राची के प्रति अपमानजनक करार देते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दरअसल यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद प्राची के चेहरे पर मौजूद बालों को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए बॉम्बे शेविंग कंपनी ने प्राची का मनोबल बढ़ाने के लिए एक अखबार के पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया। हालांकि इसमें लिखी एक लाइन बैकफायर कर गई और लोग अब उसकी खूब आलोचना कर रहे।
इस लाइन पर भड़के लोग
कंपनी ने प्राची के समर्थन में ये लाइन लिखी जिस पर लोग भड़क उठे। वह लाइन थी कि ‘प्रिय प्राची, वे आज आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं, वे कल आपके A.I.R.की सराहना करेंगे।’ हालांकि इसके बाद कंपनी ने जो लिखा, वह लोगों को खासा नगवार गुजरा। कंपनी ने विज्ञापन के अंत में लिखा, ‘हमें उम्मीद है कि आपको कभी भी हमारे रेजर का इस्तेमाल करने के लिए बुली नहीं किया जाएगा। ’
समर्थन में कराया पोस्ट
शेविंग कंपनी की ओर से नेवर गेट बुलीड अभियान के तहत प्राची निगम के नाम को इस्तेमाल किया गया है। दरअसल प्राची के चेहरे पर बाल की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, जिसके बाद कंपनी की ओर से प्राची के पक्ष में पोस्ट किया गया है। बॉम्बे शेविंग कंपनी ने प्राची के पक्ष में पोस्ट करते हुए न्यूजपेपर में विज्ञापन प्रकाशित कराया। लेकिन सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन की आलोचना हो रही है। लोग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एक्शन लेने की उठी मांग
एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे बॉम्बे शेविंग कंपनी के ‘निम्न-श्रेणी के विज्ञापन’ का उदाहरण बताया। यूजर ने देशपांडे के लिंक्डइन पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘संस्थापकों को क्या हो गया है। यह बॉम्बे शेविंग कंपनी का बहुत निम्न स्तर का विज्ञापन है। ऐसा तब होता है जब आपका मुख्य काम यूट्यूब पर वीडियो बनाना है, तब आप केवल क्लिक बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं।’