Tue. Jul 1st, 2025

Prabhas के Project K का नाम बदला गया, एक्टर के फर्स्ट लुक को देख लोग बोले- ‘सस्ता आयरन मैन’

Project K Teaser : प्रभास की फिल्म Project K की इन दिनों हर तरफ चर्चा है। सेन डिएगो कॉमिक कॉन में पहुंचकर इस फिल्म ने इतिहास भी रच दिया है। फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। फिल्म का नाम अब ‘प्रोजेक्ट K’ से बदल कर ‘कल्कि 2898 एडी’ कर दिया गया है। टीजर में एडवांस टैक्नोलॉजी से भरपूर एक अलग, मॉर्डन दुनिया दिखाई गई है जिसमें युद्ध जैसी परिस्थिति बनी हुई है। टीजर में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं।

प्रभास को किया गया ट्रोल
इसके पहले फिल्म से प्रभास का पहला लुक शेयर किया गया था। पोस्टर में प्रभास एक सुपरहीरो और योद्धा के अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक लोहे का कवच पहना हुआ है। पोस्टर में प्रभास को देख फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कोई प्रभास के सुपरहीरो लुक की तारीफ कर रहा है तो किसी को उनका यह लुक पसंद नहीं आया। उनके लुक को देख कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। यूजर्स उन्हें ‘सस्ता आयरन मैन’ कह रहे हैं।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर से हो रही प्रभास की तुलना
ट्विटर पर यूजर्स प्रभास के पोस्टर और आयरन मैन 3 से रॉबर्ट डाउनी जूनियर के पोस्टर की तुलना कर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग गुटों में बंट गए हैं। प्रभास के फैंस सुपस्टार को ‘आयरन मैन ऑफ इंडियन सिनेमा’ कह रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया- भारतीय सुपरहीरो का उदय। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ भारतीय आयरनमैन का आगमन।

वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों को प्रभास का यह लुक पसंद नहीं आ रहा। एक यूजर ने उनके लुक पर कमेंट करते हुए लिखा- हर मास्टरपीस की सस्ती कॉपी होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बहुत ही बुरा पोस्टर है। लग रहा है किसी नौसिखिए फोटोशॉप के स्टूडेंट ने आयरनमैन के शरीर पर प्रभास का चेहरा लगा दिया है।

इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी भी हैं। इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है और यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसे वैजयंती मूवीज ने प्रोड्यूस किया है। वैजयंती मूवीज की 50वीं एनिवर्सरी पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी। फिल्म को 600 करोड़ के बजट में बनाया गया है। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी।

 

 

About The Author