फिल्म Dream Girl 2 का पोस्टर रिलीज, डबल रोल में दिखेंगे आयुष्मान खुराना

Dream Girl 2 :  फिल्म Dream Girl 2 का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना डबल रोल में दिखाई देंगे। बीते दिन फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रॉकी ड्रीम गर्ल 2 की पूजा से बात करते हुए दिखाई दिए थे। टीजर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। फिल्म के पोस्टर में आयुष्मान खुराना ने फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से अपने कैरेक्टर पूजा का फेस आखिरकार रिवील कर दिया है। फिल्म 25 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म में पूजा के अलावा आयुष्मान मेल कैरेक्टर के रूप में भी दिखाई दे रहे हैं।

पूजा के लुक में नजर आ रहे हैं आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये तो सिर्फ पहली झलक है! मिरर में जो चीजें दिख रही हैं, वो असलियत में और भी ज्यादा खूबसूरत हैं। पोस्टर में आयुष्मान का किरदार यानी पूजा खुद को मिरर में देखते हुए लिपस्टिक लगा रही है।

यूजर्स बोले- आप आसानी से हीरोइन बन सकते हैं
इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने भी रियेक्ट किया है। एक्टर दर्शन कुमार ने भी कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी के सतह रियेक्ट किया। पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- एक आदमी विग, मेकअप और स्कर्ट में भी इतना खूबसूरत कैसे लग सकता है।

वहीं एक यूजर ने लिखा- हीरो की बाइक के साइड मिरर में जो लिखा रहता है आयुष्मान ने उसे ही छाप दिया! वहीं एक यूजर ने आयुष्मान की तारीफ करते हुए लिखा कि आप आसानी से किसी रेगुलर मूवी में भी हीरोइन बन सकते हैं। ड्रीम गर्ल 2 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज भी दिखेंगे। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। राज शांडिल्य फिल्म के डायरेक्टर हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews