Anant-Radhika Pre Wedding : अनंत-राधिका की प्रीवेडिंग में पॉप स्टार रिहाना ने दी दमदार परफॉर्मेंस, झूमे लोग उठे लोग

Anant-Radhika Pre Wedding : पॉप स्टार रिहाना ने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग समारोह में जोरदार प्रस्तुति दी जिससे वहां मौजूद लोग लोग झूमने पर मजबूर हो गए।

जामनगर. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग समारोह के लिए रिहाना 29 फरवरी को अपनी मंडली के साथ जामनगर पहुंचीं हैं। रिहाना का जामनगर में किलर लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यहां पैपराजी ने रिहाना के एयरपोर्ट लुक से लेकर जगह-जगह की तस्वीरों को दिखाया.अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग फंक्शन में रिहाना ने अपने क्रू के साथ दमदार परफॉर्म दी। रिहान्ना ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
रिहाना ने अपने प्रदर्शन से पूरे माहौल में नया जोश भर दिया। अपने हिट गानों पर सबको थिरकने के लिए उन्होंने आमंत्रित भी किया। वाइल्ड थिंग्स, डायमंड्स जैसे गानों से रिहाना ने रंग जमाया दिया। यहां पहुंचे मेहमान और बाकी लोग बस उन पलों को मजा लेते नजर आए। हरे नियाॅन रंग की ग्लिटर ड्रेस में रिहाना चमकती-धमकती दिखीं।

हम्बल नेचर के लिए भी मिली तारीफें
बता दें कि रिहाना दो दिन के लिए भारत आई थीं और अब वह अपने देश के लिए रवाना हो चुकी हैं। एयरपोर्ट पर अपने हम्बल नेचर के लिए भी रिहाना ने खूब तारीफें बटोरी। दरअसल शनिवार को पॉप स्टार को जामनगर के एयरपोर्ट स्पॉट किया गया। जहां रिहाना ने वहां मौजूद पैपराजी को जमकर पोज़ दिए। सिर्फ इतना ही नहीं एयरपोर्ट रिहाना के साथ तस्वीरें लेने वालों की भीड़ तक जुट गई। रिहाना ने पैपराजी समेत वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भी कई तस्वीरें क्लिक करवाई।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews