Poonch Terror Attack : कश्मीर में जवानों के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद 5 घायल

Poonch Terror Attack :

Poonch Terror Attack : जम्मू कश्मीर की पुंछ जिले में आतंकियों ने भारतीय वायु सेना के जवानों के वाहनों पर हमला कर दिया। इस घटना में एक जवान के शहीद होने की खबर भी है।

Poonch Terror Attack : पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर शनिवार शाम को आतंकी हमला होने की खबर है। आतंकियों ने जवानों के दो वाहनों पर हमला कर दिया। इस हमले में 5 जवान घायल हो गए हैं, वहीं एक जवान के शहीद होने की भी खबर है। पुंछ में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल पर हैं। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की स्थानीय इकाई ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि पुंछ में सूरनकोट के शाहसितार इलाके के सनाई गांव में शनिवार शाम करीब 6 बजे एयरफोर्स के 2 वाहनों पर आतंकियों ने हमला किया।

आतंकियों ने AK असॉल्ट राइफल्स से आतंकियों ने वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और जंगलों में भाग गए। फायरिंग में वाहन में सवार एयरफोर्स के जवानों को गोलियां लगीं, जिन्हें एयरलिफ्ट करके ऊधमपुर के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया।

सनाई टॉप जा रहे थे जवान
घटना के बाद एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है और 4 अन्य घायल जवानों की हालत स्थिर है। हमले का शिकार हुए जवान सनाई टॉप जा रहे थे। हमले की जानकारी मिलते ही आर्मी और एयरफोर्स की टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं। एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की थी, आतंकियों ने ये हमला सुरनकोट के सनाई गांव में किया।

इलाके में की गई घेराबंदी
घटना के जवाब में अतिरिक्त भारतीय सैन्य बल शनिवार देर रात पुंछ के जारन वाली गली (Jaran Wali Gali) में पहुंचे. हमले के बाद, स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने सेना और पुलिस के सहयोग से हमलावरों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews