Poonch Terror Attack : सुरक्षाबलों ने 6 लोगों को लिया हिरासत में, आतंकियों की तलाश अब भी जारी

Poonch Terror Attack : पुंछ आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने 6 स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि उनपर आतंकियों का साथ देने का शक है।
Poonch Terror Attack : पुंछ : रविवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए हमले की खबर आई थी। इस घटना के संबंध में पूछताछ के लिए सुरक्षाबलों ने छह स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन स्थानीय लोगों पर हमले में आतंकियों की मदद करने का संदेह है। इस हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। बता दें कि हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में शनिवार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ।
चार आतंकियों ने की थी फायरिंग
चार आतंकियों ने सनाई टॉप जा रही सुरक्षाबलों की दो गाड़ियों पर फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। हमले के बाद सभी आतंकवादी जंगल में भाग गए थे, जिनकी तलाश जारी है। बताया जाता है कि उनके हाथ में एके असॉल्ट राइफल्स थी। एयरफोर्स की स्पेशल गरुड़ फोर्स, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। पुंछ, राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां छठे फेज में 25 मई को वोटिंग है।
आतंकियों की तलाश अब भी जारी
पुंछ आतंकी हमले में स्थानीय लोगों को हिरासत में लेने के बाद वायुसेना के काफिले पर हमले के पीछे के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान दूसरे दिन भी जारी है। इसके मद्देनजर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मदद के शक में पूछताछ के लिए छह स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शींदरा टॉप समेत कई इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए हैं, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।