Poonch Terror Attack : जम्मू-कश्मीर मामले में बड़ा अपडेट, लश्कर आतंकियों ने किया था हमला!
![Poonch Terror Attack](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/991a893d-fbdf-4103-8eec-40d416b998a3-1024x576.jpeg)
Poonch Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के जवानों पर हुए हमले के मामले में बड़ा अपडेट है। बताया जाता कि जवानों पर हमला लश्कर आतंकियों ने किया था।
Poonch Terror Attack : पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए हमले के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 4 मई की शाम भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कहा गया है कि हमले को 4 लश्कर आतंकवादियों ने अंजाम दिया, जिन्हें साजिद जट ने प्रशिक्षण दिया था। बता दें कि हमले में 5 जवान घायल हुए थे, जिनमें से एक शहीद हो गया है। बताया जाता है कि पिछले हमलों के बाद एक मानक संचालन प्रक्रिया विकसित की गई थी। जैसे ही बलों ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की आतंकवादी भाग गए। हमलावर आतंकवदियों की तलाश जारी है।
वायुसेना के काफिले पर हमले की घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे हुई, जब कॉनवॉय जारनवाली से वायुसेना स्टेशन लौट रहा था। भारतीय वायुसेना का मूवमेंट संभवतः राडार ऑपरेशन के लिए था। दो लोगों की हालत गंभीर है। इस क्षेत्र में लगभग 17 आतंकवादी साजिद जट्ट समूह से हैं।
सर्च ऑपरेशन है जारी
वायुसेना ने कहा, ‘पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायुसेना के एक वाहन पर हमला किया गया। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’
बताया जा रहा है कि 20 किलोमीटर के दायरे में आतंकियों की तलाश में सेना के जवानों को बड़ी संख्या में उतारा गया है। ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।