Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, स्कूलों में 10 नवंबर तक छुट्टी

airpollution

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने प्राइमरी के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने की घोषणा की है।

देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार बद से बदतर होती जा रही है। हवा में धुंध की चादर छा गई है। दिवाली से पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक कई जगहों पर 400 के पार पहुंच गया है। यह प्रदूषण का सबसे खतरनाक स्तर है। राजधानी मे सुबह-सुबह धुंध की चादर छाई है। प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइमरी तक के स्कूलों में 10 नवंबर तक छुट्टी के आदेश दिए हैं, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को ऑनलाइन क्लास का विकल्प दिया है।

शिक्षामंत्री आतिशी ने की घोषणा

दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा,“प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।”

5 साल में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर
बता दें कि पिछले पांच सालों से दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है। रेस्पिरर रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में राजधानी में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 यानी हवाओं में अभिकरण का लेवल देश में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। साल 2021 से इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। रेस्पिरर रिपोर्ट के अनुसार, देश के चार प्रमुख शहरों में एयर पोल्यूशन में हुई है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में अक्टूबर 2023 में PM 2.5 में बीते साल की तुलना में वृद्धि देखी गई है। वहीं, लखनऊ और पटना में गिरावट दर्ज की गई।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews