Rameshwaram Cafe Blast Bangalor : बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, सीसीटीवी से हुयी पहचान
Rameshwaram Cafe Blast Bangalor : शुक्रवार को बेंगलुरु में हुए कैफ़े ब्लास्ट मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदिग्ध को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
बेंगलुरू. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में स्थित एक कैफ़े में बीते शुक्रवार को धमाका हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद से अब केस की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम भी जुट गई है। पुलिस की जांच करने के बाद एक सीसीटीवी फुटेज उनके हाथ लगा है जिसमें एक संदिग्ध शख्स दिखाई दे रहा है। इस फुटेज में व्हाइटफील्ड इलाके में कैफे परिसर के अंदर एक व्यक्ति को बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने इस बैग को कैफे में रखा और फिर विस्फोट होने से पहले वहां से चला गया।
संदिग्ध आरोपी को लिया हिरासत में
पुलिस ने संदिग्ध के साथ देखे गए एक शख्स को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। संदिग्ध का चेहरा मास्क, चश्मे और टोपी से ढका हुआ था। संदिग्ध को रामेश्वरम कैफे के अंदर लगे कैमरों में इडली की प्लेट ले जाते हुए देखा गया था। यह विस्फोट शुक्रवार को दोपहर 12.50 से 1 बजे के बीच हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हो गए।
बता दें कि आतंकवाद विरोधी कानून के तहत जांच आगे बढ़ने पर पुलिस सूत्रों ने कहा कि रामेश्वरम कैफे में कम तीव्रता वाला बम विस्फोट हुआ था। इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में टाइमर का इस्तेमाल किया गया था। IED बम में टाइम सेट करके ब्लास्ट के लिए प्लानिंग की गई थी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने विस्फोट स्थल से एक बैटरी और एक टाइमर बरामद किया है, जो ये साबित करता है कि विस्फोट की प्लानिंग पहले से की गई थी। ये साजिश पहले ही रची हुई थी।