चुनावी गतिविधियाें पूर्व बदमाशों की धरपकड़ शुरू

शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस जुटी

रायपुर। आसन्न विधानसभा चुनाव में चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ततसंबंध में बदमाशों, चोर-उचक्कों, निगरानी शुदा बदमाशों के धरपकड़ तेज हो गई है।

विभिन्न थानों की पुलिस एवं अधिकारी शनि-रविवार को राजधानी के दर्जनों इलाकों में टीम बनाकर निकले। जहां निगरानी शुदा बदमाशों आदतन अपराधियों, चोर-उचक्कों नशे के धंधे में लिप्त बदमाशों की मोहल्ले वार धरपकड़ शुरू कर दी

पुलिस टीमें बकायदा टिकरापारा, पुरानी बस्ती, पचपेढ़ी नाका, नेहरू नगर, कालीबाड़ी,डीडी नगर, रायपुरा, चंगोराभाठा, भाठागांव, तेलीबांधा, राजेंद्र नगर, अमलीडीह, कटोरा तालाब, शंकर नगर, राजतालाब, पंडरी, लोधीपारा, स्टेशन रोड, फाफाडीह, गुढ़ियारी आदि इलाकों में शनि-रविवार को पहुंची। जहां बदमाशों को पकड़ा गया। उनके पास से शराब, गांजा आदि भी जब्त किया गया। कइयों को चेतावनी, समझाईश देकर छोड़ा गया तो कुछ को पकड़ा गया है। तमाम इलाकों में 100 से अधिक बदमाशों की धरपकड़ हुई है।

दरअसल चुनाव करीब आते ही ऐसे तत्व सक्रिय हो जाते हैं। जो अपना-अपना छोटा-मंझोला गैंग बना घटनाक्रमों को अंजाम देते हैं। इनमें से कुछ बदमाश जान-पहचान होने के चलते राजनैतिक दलों कार्यकर्ताओं छुट भैय्ये नेताओं का अनुचित लाभ उठाते हैं।
(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews