‘वारदातों पर काबू पाने बदमाशों का शहर में सामूहिक जुलुस निकाले ‘

रायपुर न्यूज : राजधानी में आए दिन हो रही मारपीट,चाकूबाजी,हत्या,दहशतगर्दी पर गृहमंत्री विजय शर्मा द्व्रारा नारजगी व्यक्त करने एवं आला अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस बदमाशों और अपराध करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाल रही है। संबंधित थाना क्षेत्रों में।
भाजपा सरकार ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आएगी तो अपराध पर नियंत्रण लगाएगी और रोकेगी। लोगों को राहत दिलाएंगे। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। पुलिस और प्रशासन हरकत में आता दिख रहा है, लेकिन जिस तरह से बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि आरोपी या बदमाश जिस भी इलाके में वारदात करें, उनका पूरे शहर में सामूहिक जुलूस निकाला जाए। उठक-बैठक और पिटाई भी होनी चाहिए।
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों में सामूहिक जुलूस निकालने से शायद उपद्रवियों और आरोपियों को शर्म आएगी और उन्हें अपनी स्थिति का पता चल जाएगा। ये बदमाश बेखौफ होकर किसी भी इलाके में जाकर दहशतगर्दी फैलाते है। इनके मध्य कड़िया (चेन) जुड़ी है। ऐसे लोग जेल जाने से भी शर्म न ही बाहर आने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए सख्ती और मनोविज्ञान दोनों की मदद से प्रयोग करने होंगे। अन्यथा घटनाएं बढ़ती रहेंगी। शहर का क्षेत्रफल और सीमाएँ बढ़ने के साथ-साथ बदमाशों के अड्डे भी बढ़ते जा रहे हैं, जिससे उनमें उत्साह पैदा होता है। पुलिस को इनके बारे में आम जनता से जानकारी लेनी चाहिए और इनके नाम गोपनीय रखने चाहिए।