Thu. Dec 25th, 2025

Chhattisgarh News : होटल माल फार्म हाउस के नियमित जांच जरूरी

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : वरिष्ठ नागरिक संघर्ष समिति ने पुलिस से मांग की है कि राजधानी के Chhattisgarh News तमाम बड़े मंझोले होटलों मॉल, कल्बो, फार्म हाउसों रेस्टोरेंट की नियमित जांच की जाए साथ ही बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, विमानतल पर नजर रखी जाए।

समिति ने कहा कि नियमित जांच नहीं होने पर शहर के ज्यादातर बड़े मंझोले होटलों रेस्टोरेंट, क्लबों, फार्म हाउसों में दूसरे प्रान्त से कॉल गर्ल्स, अपराधी आ रहे हैं। जिनका संबंध राज्य के कुछ रसूखदार लोगों से बना हुआ है। अगर लगाम नहीं कसी गई, ढीला-ढाला एवं अनियमित कार्रवाई का क्रम चलते रहा तो उपरोक्त धंधे और फलेंगे फूलेंगे। जिन्हे समय रहते दबोचना होगा।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author