Thu. Jul 3rd, 2025

Narayanpur News: नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री बेचने वाला दंपत्ति गिरफ्तार

Narayanpur News:

Narayanpur News:

Narayanpur News: धौड़ाई, नारायणपुर पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। मौके पर उनके पास से 208 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया।

Narayanpur News: जड़ी-बूटी, ताबीज, माला, रुद्राक्ष बेचने की आड़ में नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने वाले दंपति को धौड़ाई, नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से मौके पर 208 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया है।

पुलिस ने 208 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की

मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के धौड़ाई में इमली के पेड़ के नीचे दंपति ताबीज, माला और रुद्राक्ष बेच रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली, जिसके बाद उसके पास से 6 बोरियों में 208 किलो पोटैशियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ, कोडेक्स वायर और विस्फोटक फ्यूज बरामद हुआ, पूछने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

मुखबिर की सूचना पर नक्सली दंपत्ति गिरफ्तार

नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक दम्पति जड़ी-बूटी, ताबीज, माला आदि बेचने की आड़ में नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ की सप्लाई दूसरे प्रदेश से लाकर कर रहे हैं। पुलिस इस खबर पर दंपति पर नजर रखे हुई थी। धौड़ाई, नारायणपुर पुलिस ने 2 दिन पूर्व इस संबंध में दंपति को पकड़ा तो उनके पास एक बोरी में 208 किलोग्राम का विस्फोटकबरामद हुआ। जिसमें पोटेशियम, नाइट्रेट, कोडेक्स, वायर, विस्फोटक फ्यूज मिला। पूछताछ करने पर दंपति कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नही करा पाए। इस पर धौड़ाई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिनके नाम रवि मरकाम (45) चमेली बाई मरकाम (35) है, पूछताछ में दंपति ने घूम-घूमकर जड़ी-बूटी, रुद्राक्ष, ताबीज, माला बेचने की बात बताई। दोनों पन्ना छत्तरपुर (मध्य प्रदेश) निवासी है। पुलिस अभी यह पता नही लगा पाई है कि दोनों विस्फोटक पदार्थ कहां से हासिल करते थे।

(लेखक डा. विजय )

About The Author