Sat. Jul 5th, 2025

Bhind News: रेत माफियाओं के अड्डे पर पुलिस का छापा, एक JCB और 22 डंपर जब्त

Police Raid Sand Mafia: मध्यप्रदेश। भिण्ड में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। बेखौफ होकर माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। खनिज विभाग के अफसरों की लाख कोशिशों के बाद भी रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते एक बार फिर पुलिस प्रशासन रेत के खिलाफ सख्त हो गया है।

बीती रात कलेक्टर एसपी ने 10 थाने के थाना प्रभारियों के साथ मिलकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र में स्थित रेत खदान पर छापा मारा। जिसमें रेत का अवैध परिवहन कर रहे रेत से भरे 22 डंपरों और एक जेसीबी मशीन को पकड़ा है। साथ ही डंपरो को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Police Raid Sand Mafia: दरअसल भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी मनीष खत्री को सूचना मिली की रेत टेंडर कंपनी राघवेंद्र सिंह की सहायक एजेंसी पॉवर मैक का टेंडर खत्म होने के बाद लहार के पर्रायंच रेत खदान से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है। इस सूचना पर एसपी ने घेराबंदी के लिए मालनपुर थाना प्रभारी, गोहद एसडीओपी, मेहगांव एसडीओपी, लहार एसडीओपी सहित 10 थानों के थाना प्रभारियों को बुलाया।

फिर रात 12 बजे के बाद रेत खदान पर चारो तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई। पुलिस की गाड़ी आते देख रेत माफियाओ में भगदड़ मच गई। माफिया रात में अंधेरे का फायदा उठाकर नदी में कूंदकर भाग गए।

ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से रेत से भरे 22 डंपरों एक जेसीबी मशीन को पकड़ा। पकड़े गए ज्यादा तर डंपर के नम्बर प्लेट पर काली पट्टी लगी थी। जिससे पुलिस उस ट्रक मालिक को नहीं ढूंढ सके। पुलिस ने मौके से कुछ ट्रक चालकों को भी पकड़ा है। उनसे मिले टोकन और रॉयल्टी से पता चला है कि अमायन रेत डंप की रॉयल्टी पर पर्रायंच से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रकों को भरा जा रहा था। जिसका अवैध परिवहन किया जा रहा था।

 

About The Author