Sun. Jul 20th, 2025

पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दस राऊंड फायरिंग के बाद जंगल की ओर भागे नक्सली, सर्चिंग जारी

मध्य प्रदेश। बालाघाट में हाकफोर्स जवानों के नक्सल सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। सर्चिंग के दौरान मलकुआ और राशिमेटा गांव के बीच घने जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। हालांकि इस कायराना हमले से जवानों को किसी तरह की हानि नहीं हुई। फायरिंग कर नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। वहीं सर्चिंग के दौरान बड़ी संख्या में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

यह मुठभेड़ बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलकुंआ और राशिमेटा के बीच जंगल में हुई। जहां रविवार की देर शाम हॉक फोर्स की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान घात लगाए बैठे मलाजखंड दलम के 10 से 12 नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी। वहीं हॉक फोर्स के जवानों ने भी मुहतोड़ जवाब दिया। जिससे नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए।

मुठभेड़ के बाद जंगल में तलाशी ली गई। जहां से बड़ी संख्या में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल जंगल में हॉक फोर्स के जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पुष्टि करते हुए बताया कि मलकुआ और राशिमेटा गांव के बीच घने जंगल में हाकफोर्स के जवान सर्चिंग कर रहे थे, तभी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस घटना में नक्सली या सुरक्षा जवानों को किसी तरह की हानि नहीं हुई। जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दोनों तरफ से आठ से दस राउंड फायर हुए। इसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। जंगल में मलाजखंड दलम के 10 से 12 नक्सली थे। एक्सचेंज आफ फायर की इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

About The Author