Sun. Jul 6th, 2025

पुलिस स्मृति दिवस, मुख्यमंत्री साय ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री साय पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहादत को नमन किया।

रायपुर। मुख्यमंत्री साय पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धांजलि उद्बोधन में कहा कि, पुलिस स्मृति दिवस अमर शहीदों की अमर गाथा को सुनने का दिन है। उनके शौर्य को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का दिन है। विकास के रास्ते में नक्सलवाद बड़ा अवरोध है।

सुरक्षाबल के जवान नक्सलवाद का मुकाबला कर रहे हैं। उन्हें पीछे धकेल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आने वाले दो सालों के भीतर नक्सल उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। जवानों के कौशल से इस लक्ष्य की प्राप्ति होगी।

पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम: कार्यक्रम में अतिथिगणों का श्रद्धांजलि उद्बोधन होगा। इस मौके पर देशभर में एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक कर्तव्य की बेदी पर शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों की नामावली का वाचन होगा जिन्हें अतिथि और पुलिस अधिकारी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। राज्यपाल रमेन डेका शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों से मुलाकात भी करेंगे।

About The Author