Wed. Dec 31st, 2025

Karnataka: जेपी नड्डा और अमित मालवीय को पुलिस ने जारी किया समन

Karnataka

Karnataka: लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेजा।

Karnataka: बेंगलुरु। लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेजा। बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने भाजपा की राज्य इकाई की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किए गए एससी/एसटी समुदाय के खिलाफ एक विवादित पोस्ट मामले में समन भेजा है।

कर्नाटक भाजपा के विवादित पोस्ट को लेकर कांग्रेस की राज्य इकाई ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने जेपी नड्डा और अमित मालवीय को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पीएस के समक्ष सात दिनों के भीतर तलब होने को कहा है।

 

About The Author