Swati Maliwal की FIR के बाद एक्शन में पुलिस, 10 टीमें विभव की तलाश में जुटीं

Swati Maliwal Assault Case: पुलिस शीघ्र मुख्यमंत्री आवास जाकर जांच शुरू करेगी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व डीवीआर जब्त करने के साथ ही अरविद केजरीवाल, विभव कुमार व घटना के दौरान वहां मौजूद कर्मियों से पूछताछ की जा सकती है।
नई दिल्ली (Swati Maliwal assault case)। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में है। स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज होने के बाद अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
दिल्ली पुलिस रात में ही विभव कुमार के घर पहुंच गई। हालांकि वो नहींं मिले। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज होगा और विभव कुमार को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है।
पुलिस शीघ्र मुख्यमंत्री आवास जाकर जांच शुरू करेगी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व डीवीआर जब्त करने के साथ ही अरविद केजरीवाल, विभव कुमार व घटना के दौरान वहां मौजूद कर्मियों से पूछताछ की जा सकती है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जल्द मालीवाल का कोर्ट में भी सीआरपीसी की धारा 161 के तहत बयान दर्ज करा सकती है।
सवाल यही है कि विभव कुमार सरेंडर करेंगे या उनकी गिरफ्तारी होगी। अरविंद केजरीवाल का रुख भी अहम रहेगा।
इतने हंगामे के बाद भी केजरीवाल, विभव कुमार को लेकर लखनऊ पहुंचे थे, तब भी किरकिरी हुई थी। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने सवाल पूछा तो केजरीवाल का चेहरा उतर गया था। सवाल पूछते ही कुर्सी में पीछे सिमट गए और अखिलेश यादव की तरफ माइक कर दिया था।
इंडी गठबंधन पर भी आंच संभव
महिलाओं के साथ कहीं भी अत्याचार हो रहा है, कुछ भी गलत होता है तो मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं। वह चाहे किसी भी पार्टी की हो। अगर ऐसी घटना हुई है और अरविंद केजरीवाल को मालूम है तो वह कार्रवाई करेंगे। – प्रियंका वाड्रा, रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान