Raipur News 2023 : नो पार्किंग में खड़े वाहनों को यातायात पुलिस उठाने लगी
Raipur News 2023 :
Raipur News 2023 : दीपोत्सव तक अभियान जारी रहेगा -पुलिस
Raipur News 2023 : रायपुर राजधानी में दुर्गाे उत्सव का माहौल बन चुका है- भीड़-भाड़ बढ़ते जा रही है। Raipur News 2023 जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़ी वाहनों को क्रेन से उठाना जप्ती चालान शुरू कर दिया है
25 से 40 प्रतिशत ने मुख्य -पूरक सड़क के फुटपाथ समेत एक तिहाई हिस्से को घेर लिया है
नवरात्र पर्व शुरू होते ही राजधानी में माता भक्तों के मध्य भारी उत्साह दिखाई पड़ रहा है। तमाम 70 वार्डो समेत आउटरों में भी सैकड़ो स्थानों पर समितियाें ने माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है। जिसमें 25 से 40 प्रतिशत ने मुख्य -पूरक सड़क के फुटपाथ समेत एक तिहाई हिस्से को घेर लिया है। उधर जगह-जगह फल -फूल, पूजा सामग्री माता श्रृंगार सामग्री स्टाल फुटपाथों पर लगे हैं। ऐसा नजारा दीपोत्सव तक रहेगा।
पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि नो पार्किंग में वाहन खड़ी न करें
इधर चुनाव संबंधी आचार संहिता लगी है यानी नेताओं से कोई खास जुगाड़ यातायात तोड़ने वाले नहीं लगवा सकते। इसी का फायदा उठाकर यातायात विभाग ने तमाम मुख्य- पूरक सड़कों पर फुटपाथ साइड पर सफेद लाइन खींच दी है। जिसके अंदर यानी सड़क की ओर वाहन खड़ी करने पर नो पार्किंग मानकर पुलिस वाहनों को उठा रखी है। इस हेतु क्रेन किराए पर लिया गया है। सीधे चालान, जप्ती हो रही है। पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि नो पार्किंग में वाहन खड़ी न करें। बहरहाल राजधानी से बाहर से आने वाले दुपहिया चार पहिया चालाक खूब फंस रहे हैं। यातायात पुलिस दीपोत्सव तक लाखों रुपया जुर्माना, चलानी के तहत वसूलने का टारगेट लेकर चल रही है।
(लेखक डॉ. विजय )

