Thu. Dec 25th, 2025

Chhattisgarh News : नये साल में अपराध को रोकने के लिए चेकिंग अभियान में जुटी रायपुर पुलिस

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : नई सरकार ने अपराध रोकने का वायदा किया था। Chhattisgarh News शायद यही वजह कि अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस ने कमर कस ली हैं।

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मददेनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के नेतृत्व में जांच अभियान नियमित तौर पर चलाए जा रहा है। इस क्रम में थाना प्रभारियों समेत पुलिस वालों द्वारा अपने अनुभगो में विभिन्न पुलिसिंग, पैदल पुलिसिंग, वाहन पेट्रोलिंग, क्राइम प्रिवेशन पेट्रोलिग की जा रही है। जिसमें अड्डाबाजों,नशेबाजों, सट्टेबाजों जमावड़ा करने वालों सुनसान व सार्वजनिक स्थानों पर जमवाड़ा करने वाले,संदिग्ध घूमने -फिरने लोगों को लगातार पकड़ा जा रहा है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author